बिलासपुर.गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में लर्निंग ऑउटकम बेस्ड करिकूलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) विषय पर 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला हुई। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सकल क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को संपूर्ण रूप में विश्वविद्यालय में लागू करने के लिए सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी लर्निंग ऑउटकम बेस्ड केरिकूलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) आधारित पाठ्यपुनश्चर्या (करिकूलम डिजाइन) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाने हेतु केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पहल करते हुए Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में संचालित सभी विषयों के अध्ययनमंडलों, अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
लर्निंग ऑउटकम बेस्ड करिकूलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) पर आधारित पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति एवं मूल्यांकन पद्धति समेत सभी आयामों पर गंभीर विमर्श किया गया। विद्यार्थियों को लाइफ लॉन्ग लर्निंग के लिए तैयार करने के साथ Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के ईको सिस्टम को मजबूत बनाने पर विमर्श हुआ। प्रतिभागियों द्वारा कार्यशाला को दोबारा आयोजित करने की बात की गई। विभागाध्यक्षों द्वारा एलओसीएफ के अनुरूप बनाये गये कोर्स पर विस्तार से विचार विमर्श एवं सुझाव व्यक्त कि ए गए।
कार्यशाला में प्रो. पी.के. बाजपेयी समन्वयक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन टास्कफोर्स एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. ए.एस. रणदिवे, नैक समन्वयक प्रो. एलवीकेएस भास्कर सहित सभी विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं एनईपी 2020 क्रियान्वयन टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।