- सिटीजन चार्टर लागू न होने से माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों की समस्या समाधान में स्वेच्छा चारिता से शिक्षकों में आक्रोश
लखनऊ , 19 नवम्बर , campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में अब तक सिटीजन चार्टर लागू न होने पर गहरा असन्तोष व्यक्त किया है। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे इस मामले की ओर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।
शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने कहा कि लगातार संगठन द्वारा शासन का बार बार ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी और सुझाव तक भी माँग लिए जाने के बावजूद भी अब तक आदेश जारी न किया जाना इसके प्रति उपेक्षा त्मक रवैये अपनाये जाने की भावनाओं को प्रदर्शित करता है। श्री त्रिपाठी ने इस मामले की ओर शासन एवं शिक्षा महानिदेशक शिक्षा कंचन वर्मा जी का व्यक्ति गत ध्यान आकर्षित किया है और उनसे शिक्षक समस्याओं के समय बद्ध निराकरण के लिए शीघ्रातिशीघ्र सिटीजन चार्टर लागू करने व कराये जाने की पुरजोर माँग की है।