- द्वितीय, तृतीय मॉक टेस्ट क्रमश: 25 , 29 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
बिलासपुर , 18 नवम्बर , campussamachar.com, प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की परख परीक्षा 4 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य भर में आयोजित किए जाएंगे । यह परख परीक्षा कक्षा 3 री, 6 वीं एवं 9 वीं के छात्र – छात्राएं शामिल होंगे। उसके पहले परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 3 मॉक टेस्ट आयोजित किया जाना है जिसमें पहले मॉक टेस्ट आज 18 नवंबर को संपन्न हुआ।
bilaspur school news today : आज बिल्हा विकास खंड के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों के में मॉक टेस्ट आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 3 री, 6 वीं एवं 9 वीं के छात्र – छात्राएं शामिल हुए। मॉक टेस्ट के दौरान आज सुनीता ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, देवीप्रसाद चंद्राकर बीआरसीसी ग्रामीण बिल्हा, सभी प्राचार्यों, शैक्षिक संकुल समन्वयकों द्वारा विभिन्न स्कूलों में मॉक टेस्ट का निरीक्षण / अवलोकन किया गया। सभी स्कूलों में सही समय पर सफल मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। द्वितीय, तृतीय मॉक टेस्ट क्रमश: 25 , 29 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।