औरैया . पुरानी पेंशन की माँग को लेकर 21नवम्बर को लखनऊ में होने वाली शंखनाद रैली के लिए अटेवा के पदाधिकारी लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं। एनपीएस भारत छोड़ो रैली को सफल बनाने के लिए अटेवा पदाधिकारियों ने कई सरकारी विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच संपर्क अभियान चलाया। इस अटेवा जिलाध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष ने जिला बेसिक कार्यालय, पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य आदि विभागों में संपर्क कर पदयात्रा हेतु समर्थन माँगा।
बुधवार को अटेवा द्वारा संपर्क अभियान के तहत अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव व कोषाध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत ने पीडब्ल्यूडी विभाग दिबियापुर व स्वास्थ्य विभाग पहुँच कर संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को पाने व निजीकरण के विरोध में अटेवा शंखनाद रैली की जा रही है।जिसको सफल बनाने के लिए सभी विभागों से कर्मचारियों को आगे आना होगा।इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीबाबू, जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट इंद्रपाल,प्रमोद , प्रमोद त्रिपाठी, शाहिद व सुधीर आदि मौजूद रहे। अमन यादव ने बताया कि लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मजबूर किया जाएगा।