Breaking News

bilaspur news today : बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल की सूझ बुझ से इमोशनल ब्लैकमेल कर रु 75000 हड़पने की साजिश फेल… रहें सावधान

  • जनता को सूचित किया जाता हैं कि ऐसे समय मे सावधानी रखते हुए बिना पुष्टि किये किसी भी तरह की मदद करने से बचे।
  • साइबर अटैक, साइबर अरेस्ट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सावधानी ही सुरक्षा हैं। 

बिलासपुर , 14 नवम्बर . campussamachar.com,  ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री दिलीप साहा के नाम पर 8 बजे बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल को 9607 ######  से वाट्सएप कॉल कर बताया कि वे अभी सिंगापुर में है तथा अभी अभी उनकी बहन श्रीमती सुधा मंडल का बिलासपुर से कवर्धा जाते समय मुंगेली में मेजर एक्सीडेंट हो गया हैं तथा उन्हें गम्भीर हालत मे संजीविनी हॉस्पिटल मुंगेली के आईसीयू में एडमिट किया गया हैं। उनके दामाद समीर मंडल वही हॉस्पिटल में हैं, उन्हें मदद करे।

दिलीप साहा सभी फ्लाइट से निकल कर सुबह बिलासपुर पहुँच रहे है। थोड़ी ही देर में 73045#####नम्बर से समीर मंडल का फोन आया कि उनकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक हैं। तत्काल उनकी न्यूरोसर्जरी हेतु एक लाख रुपये जमा करवाने हैं। उनके पास मात्र रु 25000/- शेष हैं तथा दिलीप साहा का एकाउंटेंड हैक हो गया हैं। अतः आर्थिक मदद करे।   अग्रवाल ने अपनी मुंगेली शाखा के मैनेजर को नगदी लेकर संजीविनी हॉस्पिटल भेजने की बात कर मुंबई में   दिलीप साहा व ऑफिस सेक्रेटरी   राजमोहन जी फोन कर पुष्टि करने पर फ्राड कॉल होने की जानकारी मिली। तब तक उसी जालसाज ने   रूप रतन सिंह से भी वाट्सएप पर चैट किया।

बिलासपुर की जनता को सूचित किया जाता हैं कि ऐसे समय मे सावधानी रखते हुए बिना पुष्टि किये किसी भी तरह की मदद करने से बचे। साइबर अटैक, साइबर अरेस्ट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सावधानी ही सुरक्षा हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech