Breaking News

Bilaspur School News :  जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024.. जानिये क्या रहे परिणाम

बिलासपुर ,  14 नवम्बर, campussamachar.com, जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में आज के तीसरे दिन मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि  भूपेंद्र कौशिक  सहायक संचालक जे डी ऑफिस बिलासपुर के द्वारा किया . प्रथम मैच बिल्हा बुल्स v/s कोटा टीचर्स के मध्य खेला गया जिसमें एक तरफा ढंग से कोटा टीचर विजेता रही, दूसरा मैच शिक्षा सदन ए वर्सेस जिला लायंस के बीच खेला गया जिसमें शिक्षा सदन ने जिला लायंस को पांच ओवर में हरा दिया .

जिला लायंस ने पहले खेलते हुए 46 रन बनाया जिसे शिक्षा सदन 5 ओवर में मैच जीत गया मेन ऑफ द मैच चीनू श्रीवास रहे, आज का तीसरा मैच कोटा वारियर v/s मस्तूरी टीचर्स के मध्य खेला गया जिसमें कोटा वारियस ने दुर्गेश पाण्डेय के 39 रन के साथ जीत दर्ज किया आज का चौथा मैच मस्तूरी मास्टर्स v/s तखतपुर स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें तखतपुर स्ट्राइकर के टॉस जीतकर मस्तूरी मास्टर्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाई सागर चौबे के 35 रन के साथ टीम ने 85 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब मे तखतपुर केवल 35 रन बनाकर हार गई ।

आज का अंतिम मैच शिक्षा सदन v/s तखतपुर चैंपियन के बीच खेला गया जिसमें तखतपुर चैंपियन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में शिक्षा सदन 41 रन ही बना सकी और इस तरह रोमांचक मुकाबला में तखतपुर चैंपियन 6 रन से जीत गई.

आज  मुख्य अभ्यागत  भूपेंद्र कौशिक   एवं  मुकेश मिश्रा सहायक संचालक संभाग बिलासपुर ,एवं आर. पी. एक्का सर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रहे। आयोजन समिति के कौस्तुभ पांडेय, सुनील पांडे, सतीश मरकाम, अखिलेश मेहता ,संदीप दुबे,अवनीश तिवारी,विशाल जायसवाल,अजय चंद्रवंशी,संतोष कुर्रे ,दौलत कश्यप, शेखर कश्यप, कुलदीप बांधले,नितेश पांडेय असगर खान, धर्मेंद्र साहू ,धर्मेंद्र खंडे चीनू श्रीवास अजय साहू अविनाश दास चंद्र कुमार करियारे ,ए पी पवार, शिवभानु ठाकुर सुनील शर्मा ,दिनेश राज संजय बघेल, थानेश्वर ,चंद्रहास श्री कुमार पांडे सौरभ मजूमदार लक्ष्मी नारायण राठौर प्रवीण सिंह भूपेन कौशिक सहित सभी अभी विकासखंड के खिलाड़ी का उपस्थित थे समिति शिक्षा सदन ने सभी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech