- अमरेश रावत ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत बन रहे नए 6 कमरों एवं सीढ़ी के नवनिर्माण हेतु विद्यालय अंशदान में 10 लख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
लखनऊ, 14 नवंबर , campussamachar.com, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन और खुशी के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में बाल मेला, जादू, कठपुतली आदि कार्यक्रम विधायक अमरेश रावत की गरिमामयी उपस्थिति में कराये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमरेश रावत द्वारा मां सरस्वती के चित्र तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
विधायक अमरेश रावत का स्वागत प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। भाजपा के जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा इस विद्यालय के वर्ष 1985-86 के छात्र रह चुके हैं जिनका सम्मान प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया।विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री जेपी वर्मा द्वारा रचित काव्य संग्रह निर्झरणी का लोकार्पण एवं विमोचन माननीय विधायक द्वारा किया गया।
विधायक अमरेश रावत द्वारा बाल मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया एवं प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों को उत्साहित किया गया। विधायक को बच्चों के बैठने की समस्या के समाधान हेतु नए कक्षों की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया गया। अपने संबोधन में विधायक श्री अमरेश रावत ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत बन रहे नए 6 कमरों एवं सीढ़ी के नवनिर्माण हेतु विद्यालय अंशदान में 10 लख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुत किए गये।चाचा नेहरू पर आधारित कविताओं को सुनाया गया। विद्यार्थियों ने करतब दिखाये।
बच्चों द्वारा बाल मेला में 25 विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे जिसमें खाद्य सामग्रियों जैसे चाऊमीन, गोलगप्पे, टिक्की, मटर, बताशा, केला, बैलून शूटिंग,कच्चे चने, सिंघाड़े की गूदी,पाप कार्न आदि थे। कुछ स्टॉल कॉस्मेटिक, फुटवियर और अन्य घरेलू सामग्रियों के थे। बाल मेला में एयरगन द्वारा बैलून शूटिंग का स्टाल भी था। लंच बाद बच्चों को जादू शो एवं कठपुतली का नृत्य दिखाया गया जिसका बच्चों ने खूब तालियां बजाकर आनंद लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राज बहादुर वर्मा, अवध बिहारी एवं पूर्व शिक्षक जेपी वर्मा, कल्लूराम वर्मा ,शंभू दत्त, विजय बहादुर, यशवंत सिंह, विजय प्रकाश एवं वर्तमान सभी शिक्षक और कर्मचारियों तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।