- अंचल भव्यतम धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने का कीर्तिमान बनाया हैं।
बिलासपुर , 13 नवम्बर . , campussamachar.com, सामान्यतः देवोत्थान एकादशी पर घर घर मे तुलसी विवाह होता हैं। श्री अग्रवाल सेवा समिति, बिल्हा द्वारा 12 व 13 नवंबर को मंगल सांस्कृतिक भवन में 108 जोड़ों ने एक साथ तुलसी विवाह, एकादशी उद्यापन, गौदान व शय्यादान, 27 विप्र के जोड़ो व 27 अन्य विप्र को मानसम्मान के साथ ब्राह्मण भोज करवा कर अंचल भव्यतम धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने का कीर्तिमान बनाया हैं।
Bilaspur CG news, : राजनांदगांव के आचार्य कालूराम शास्त्रीजी के मार्गदर्शन के आयोजित उक्त आयोजन में सीए राजेश अग्रवाल, सुरेश मंगल, बजरंग अग्रवाल, नरेश मंगल, बलदेव अग्रवाल, मनोज मंगल, कैलाश अग्रवाल, पूरनमल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, विकास सुल्तानिया, नरेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल,मोहन अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल,अनिता अग्रवाल, संगीता मंगल, सरोज अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सविता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, हनी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सीमा सरावगी, नीता अग्रवाल,पायल गुप्ता, अंजना अग्रवाल, सुषमा, ऋतु, अंतिमा, अन्नू, जया, आशा अग्रवाल, रश्मि सुल्तानिया, विक्की, आख़िलानन्द पांडेय, प्रमोद अवस्थी, ईश्वर तिवारी, प्रमोद तिवारी सहित लगभग एक हजार धर्मंनिष्ठ श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ लिया।