Aaj Ka Jeevan Mantra 10 november
आज तिथि ५१२६ /०८-०१-०९/०१ युगाब्द ५१२६ / कार्तिक शुक्ल नवमी, रविवार “आंवला नवमी” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/08/01/09/01♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
कार्तिक – आठवां माह (08 वां)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – नवमी ( 09 वीं )
वार/दिन- रविवार ( 01 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣8️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣9️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣꧂༻
निंदक नियरे राखिये,
आंगन कुटी छवाय ।
बिन पानी साबुन बिना,
निर्मल करे सुभाय ।।
✍ सुनने (निंदा/कमियाँ) की आदत डालो क्योंकि सुनने वाला ही सुधर/सुधार कर सकता है ।
✍ विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि सकारात्मक/प्रसन्न रहकर ही सफलता प्राप्त होती है ।
✍ लगातार आगे बढ़ने/ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि प्रयास करके ही ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है ।
✍ स्वयं को प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है ।
✍ काम करने वालों की ही कमियां बतायी जाती हैं । लेकिन यह भी याद रखो कि कार्य करने वाला ही सफलता प्राप्त करता है ।
आज तिथि ५१२६ /०८-०१-०९/०१ युगाब्द ५१२६ / कार्तिक शुक्ल नवमी, रविवार “आंवला नवमी” की पावन मंगल बेला में, हर समय सकारात्मक बने रहने एवं अपनी कमियों को दूर करते रहने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
व्यस्त रहेंगे -तो मस्त रहेंगे
मस्त रहेंगे -तो स्वस्थ रहेंगे
प्रस्तुति : ललित अग्रवाल