लखनऊ, 6 नवंबर,campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) के पदाधिकारी ने आज 6 नवंबर 2024 को लखनऊ के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में पूर्ण पारिश्रमिक भुगतान करने तथा आरक्षित टीचर्स के पारिश्रमिक भुगतान करने का आग्रह किया है.
जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्रा , प्रदेशीय मंत्री डाक्टर आरके त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मंत्री महेश चंद्र, मीता श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष आरपी सिंह एवं आय व्यय निरीक्षक आलोक पाठक की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 23 , 24, 25 , 30 एवं 31 अगस्त 2023 को किया गया था . इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के टीचर्स ने निर्धारित ड्यूटी की थी, परीक्षा के पश्चात विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक से शिक्षक संगठन को पता चला है कि ड्यूटी करने वाले टीचर्स को पारिश्रमिक का 75% धनराशि का भुगतान किया गया था .
इसी आधार पर केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा पांच परीक्षा दिवसों के स्थान पर मात्र तीन परीक्षा दिवसों के पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है. संगठन ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जनपद लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में रिजर्व रूप में बुलाये गए टीचर्स की भी ड्यूटी लगाई गई थी, जो परीक्षा समाप्त तक परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित रहे हैं .
नेताओं के अनुसार संगठन के संज्ञान में आया है कि रिजर्व टीचर्स को अभी तक किसी भी प्रकार के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक से पारिश्रमिक बकाया भुगतान के लिए अनुरोध किया था किंतु अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है. संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में ड्यूटी करने वाले टीचर्स को बकाया दो दिवसों का पारिश्रमिक भुगतान करने के साथ ही साथ परीक्षा केंद्र पर रिजर्व रखे गए टीचर्स को भी पारिश्रमिक भुगतान करने का अनुग्रह करें . शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया था लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है, इसलिए अब जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है .