बिलासपुर , 5 नवम्बर , campussamachar.com, पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत शिक्षिका दीपिका श्रीवास्तव द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। दीपिका श्रीवास्तव जो की बच्चों के प्रति समर्पित नवाचारी शिक्षिका है। इस आयोजन में विद्यालय के बच्चे तथा एसएमसी अध्यक्ष रवि यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी प्रधान पाठक उमेंद कौशिक, श्रीमती ममता शर्मा प्राचार्या शंकरा पब्लिक स्कूल ,कविता साहू, सविता वर्मा, सुचिता राय, दुर्गेश साहू, सुनीता देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला लच्छनपुर, दीपिका श्रीवास्तव, माघेलाल मरावी, ममता कौशिक , रेणुका गोस्वामी, प्रीति कौशिक, रसोईया श्रीमती अश्विनी गोस्वामी, रेश्मी कौशिक,सुकृता ध्रुव, लैन दास जगदीश प्रजापति उपस्थित रहे.
दीपिका श्रीवास्तव ने बताया कि न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी की भावना पर आधारित है। न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के भोजन के पोषण मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जाने वाले को भोजन का पूरक है।