Breaking News

Bahraich News In Hindi : श्री सनातन धाम मंदिर सिद्ध हठीले आश्रम (नगरौर चितौरा) स्थित गौशाला में गौ-सवर्धन पर्व धूमधाम के साथ मना

  • कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी उपाध्यक्ष डॉ० पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया तथा अध्यक्षता संघ विचारक पर्यावरण विद अर्जुन कुमार दिलीप जी ने किया।

बहराइच , 3  नवंबर , campussamachar.com,  गौ सवर्धन पावन पर्व के अवसर पर  श्री सनातन धाम मंदिर सिद्ध हठीले आश्रम (नगरौर चितौरा) स्थित गौशाला में गौ-सवर्धन पर्व श्रद्धा आस्था एवं धूमधाम के साथ मनाया
उपस्थित लोगों ने गौ के महात्म्य को स्वीकारते हुए गौ वंश के सवर्धन एवं संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प भी लिया तथा गौ पूजन कर विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया।

गौवर्धन पर्व के अवसर पर आयोजित गौ वंश संरक्षण चौपाल को संबोधित करते हुए सनातन धाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि , भारतवर्ष में सनातन काल से ही गौवंश का विशेष महत्व रहा है गौ दुग्ध व दुग्ध से बने उत्पाद मानव शरीर को स्वस्थ एवं बलशाली रखने के लिए अमृत के समान माना गया है हम सब का दायित्व बनता है कि , गौ संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाकर आधुनिक गौ शालाओं की स्थापना करें तथा गौ आधारित रोजगार के संसाधन स्थानीय स्तर पर तलाशें ताकि कृषि क्षेत्र में भी हम मजबूत आधार बन सकें और भारतीय सनातन संस्कृति का परचम समूचे विश्व मे लहराए।

चौपाल आयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि, समान विचाधारा वाले समाजिक व धार्मिक संगठनों के तत्वावधान में गौ सवर्धन हेतु प्रभावी प्रयास किया जा रहा है तथा सनातन धर्मियों को गौ पालन व उनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।  समाजसेवी व किसान परिषद बहराइच संयोजक अनुज श्रीवास्तव ने गौ के महात्म्य को भारतीय संस्कृति का संवाहक बताते हुए लोगों का आवाहन किया कि सब लोग मिलकर गौ-वंश के सवर्धन व उनके संरक्षण में विशेष प्रयास करें ताकि हम समृद्धशाली होकर विश्वगुरु बन सकें।

कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी उपाध्यक्ष डॉ० पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया तथा अध्यक्षता संघ विचारक पर्यावरण विद अर्जुन कुमार दिलीप जी ने किया।  धन्यवाद ज्ञापन पर्यावरण विद ओम प्रकाश सक्सेना ने किया।

आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी अखिलेश श्रीवास्तव , विवेक सक्सेना , समाजसेवी पुष्पेंद्र शुक्ल , अक्षय , राहुल , भाजपा महिला नेत्री निशा शर्मा , पर्यावरण विद अब्दुल साहिद , समाजसेवी आर शर्मा , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आश्रम परिसर में गौ सवर्धन एवं संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech