- जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय से वेतन भुगतान की समीक्षा।
30 अक्टूबर के पूर्व स्थानांतरित सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन। - दिनांक 11, 12 एवं 13 नवंबर, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रस्तावित धरने की मांगों का शिक्षाधिकारियों को प्रेषित किया ज्ञापन।
लखनऊ , 29 अक्तूबर, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, कोषाध्यक्ष आर. पी. सिंह ,आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक सम्मिलित थे, ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेद्र सिंह बघेल से मुलाकात की।
👉संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ० आर० पी० मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार( Rakesh Kumar DIOS Lucknow) से स्थानांतरित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के वेतन के साथ ही सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर तक अक्टूबर माह का भी वेतन भुगतान कराए जाने की जानकारी मांगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ( Rakesh Kumar DIOS Lucknow) ने अवगत कराया कि वेतन भुगतान के लिए कार्यवाही जारी है और स्थानांतरित सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
👉 दिनांक 11, 12 एवं 13 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अवशेषों के भुगतान के साथ ही तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान तथा उनके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने आदि मांगों के लिए प्रस्तावित धरना की सूचना से ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को दिया और धरना प्रारंभ होने (11 नवंबर, 2024) के पूर्व ज्ञापन की मांगों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
👉 चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं को अगस्त माह से लंबित वेतन भुगतान के लिए दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक( द्वितीय) तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर वेतन भुगतान की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि दीपावली से पूर्व शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता है तो जिला संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक रावेद्र सिंह बघेल ने अवगत कराया की संगठन के पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक को दो बार नोटिस देकर वेतन बिल पर हस्ताक्षर कराया तथा वेतन भुगतान हेतु बिल जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से कल तीन माह के वेतन बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी भेज दिये जाएंगे।
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक रावेन्द्र सिंह बघेल ने प्रतिनिधमंडल को अवगत कराया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती श्रुति अवस्थी और जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती आर्या मौर्या की आपत्ति विद्यालय से निराकृत होकर आ गई है और दोनों पत्रावलियां जिला विद्यालय निरीक्षक को वेतन भुगतान हेतु प्रेषित कर दी गई हैं।