- समाज में साक्षरता मिशन के जरिये लोगों मे ज्ञान की ज्योति जला कर निरक्षरता रूपी अज्ञानता के अंध कार को मिटाने मे रचनातमक योग दान करे शिक्षक समाज – ओम प्रकाश त्रिपाठी
लखनऊ , 29 अक्तूबर, campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज धनतेरस से प्रारंभ हो कर भाई दूज तक चलने वाले पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली की सभी देशवासियों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल मय उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने आज यहाँ उक्त सुअवसर पर समस्त शिक्षक समुदाय के नाम जारी अपने बधाई संदेश में समाज को सुशिक्षित करने एवं साक्षरता मिशन चला कर लोगों मे ज्ञान की ज्योति जला कर निरक्षरता रूपी अज्ञानता के अंधकार को मिटाने मे अपना संरचनात्मक योग दान करने का आह्वान किया है। श्री त्रिपाठी ने इस पावन महापर्ब को आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाई चारे के खुशनुमा वातावरण में मनाने की अपील करते हुए लोगों के सुख , शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की है।