- बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow) में दीपावली के अवसर पर दीपक और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ , 29 अक्टूबर 2024 campussamachar.com, दीपावली हर्ष, प्रकाश, उल्लास और ज्ञान का पर्व है। छात्राओं को अपने देश, अपनी संस्कृति और अपने संस्कारों जो मुख्य रूप से त्योहारों पर्वों और रीति रिवाजों में देखा, समझा और जाना जा सकता है, का नियमित साक्षात्कार कराया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में रागिनी यादव द्वारा दीपक और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
lucknow news today : दीपावली के पर्व के महत्व को बताते हुए छात्राओं द्वारा इस अवसर पर खूबसूरत दीपकों से विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow) को सजाया गया और मनमोहक रंगोली तैयार की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र और समस्त शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं के प्रयासों की सराहना की गई और विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
lucknow news : प्रतियोगिता में कक्षा आठ की सोनी सिंह प्रथम, आफरीन द्वितीय, काजल तिवारी तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 9 की शुभी तथा कक्षा 6 की आईज़ा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 की दिव्यांशी को प्रथम, कक्षा 7 की अनामिका को द्वितीय, कक्षा 8 की साहिबा और महक को तृतीय तथा असरा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके साथ ही आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था से रेखा सिन्हा एवं सीमा अग्रवाल द्वारा आज छात्राओं के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत चर्चा की गई।
lucknow school news : इसी क्रम में छात्राओं को मेडिटेशन तथा विविध गतिविधियां कराई गईं और सभी को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई जिसमें समस्त शिक्षिकाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।