Breaking News

Bahraich Latest News : किसान परिषद के तत्वावधान में पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल आयोजित , तालाब -पोखरों झील एवं नदियों के किनारे करेंगे पौधरोपण

बहराइच,  28 अक्टूबर, campussamachar.com, किसान परिषद के तत्वावधान में आज विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम मोहनापुर (मकनपुर) में किसान परिषद के तत्वावधान में पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर उपस्थित लोगों को पर्यावरण व जल को संरक्षित करने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया , तथा लोगों को पंचवटी प्रजाति एवँ फलदार वृक्षों कानिःशुल्क वितरण भी किया गया।

शिक्षा शास्त्री स्व० कृपा शंकर श्रीवास्तव स्मृति में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए किसान परिषद संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , पर्यावरण एवँ जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि , सभी लोग खाली पड़े स्थानों पर तालाब पोखरों झील एवं नदियों के किनारे पंचवटी प्रजाति व हरिशंकरी प्रजाति यथा पीपल पाकड़ बरगद नीम आंवला व सहजन आदि के वृक्ष अवश्य लगाए तथा उनका संरक्षण भी करें तभी पर्यावरण मानवानुकूल बना रह सकेगा।

किसान परिषद संयोजक प्राचार्य शिव पूजन सिंह ने कहा कि, संगठन के तत्वावधान में लगातार पंचवटी प्रजाति के वृक्ष रोपण व उनके संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को निःशुल्क पौध वितरण भी किया जा रहा है।

आयोजित चौपाल का संचालन पर्यावरण विद हर्षित श्रीवास्तव ने किया तथा अध्यक्षता संघ विचारक स्वामी दयाल जी ने किया।  आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रधान आनंद पाठक , प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव , राहुल सिंह , आर०पी०श्रीवास्तव एडवोकेट , अजय सिंह , माणिक लाल , मनोज श्रीवास्तव , प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , पर्यावरण विद प्रवक्ता डॉ० पंकज श्रीवास्तव , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , लोक गायक प्रदीप लकलक , घनश्याम लाल , राजू सुबराती , बाबा राम दयाल समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर क्षेत्र के मूर्धन्य शिक्षाविद स्व० के पी एस श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण जल संरक्षण महाअभियान में सहभागिता का संकल्प लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech