Breaking News

Netaji Subhash Chandra Bose Government Girls Degree College, Lucknow :  शिष्य को तराशना ही गुरु का गुरुतर दायित्व: योगेंद्र उपाध्याय

  •  उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के बहुउद्देशीय अटल सभागार में कराये गये 168 लाख के सौंदर्यीकरण तथा केन्द्रीयत वातानुकूलन तथा स्मृति संचय वीथिका का लोकार्पण भी किया।

लखनऊ , 27 अक्तूबर , campussamachar.com,    नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज ( Netaji Subhash Chandra Bose Government Girls Degree College, Lucknow )  में आज दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी साहित्यिक- सांस्कृतिक समारोह उन्मेष- 2024 का सोल्लास समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेविका श्रीमती बिंदु बोरा तथा लखनऊ पूर्व के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव रहे ।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय  ने कहा कि शिक्षक का कार्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाशना और तराशना होता है। शिक्षक से गुरु बनने का मार्ग कठिन अवश्य है परंतु एक शिक्षक को गुरु धर्म का पालन करते हुए गुरुदेवो भव के भाव को जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि उन्हें देश भक्ति का भाव जागृत करते हुए “ईदम नमम ईदम राष्ट्राय ” के मूल मंत्र को अपनाना चाहिए तथा तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें, की भावना से कार्य करना चाहिए।

इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के बहुउद्देशीय अटल सभागार में कराये गये रुपया 168 लाख के सौंदर्यीकरण तथा केन्द्रीयत वातानुकूलन तथा स्मृति संचय वीथिका का लोकार्पण भी किया।   विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्रीमती बिंदु बोरा ने बहुउद्देशीय हाल के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया।

प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में कहा उन्मेष इस महाविद्यालय की पहचान रहा है तथा ये हमेशा छात्राओं की प्रतिभा को मुखरित करता रहेगा। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनकर जीवन में उन्नति के पथ के अनुगामी बने।  कार्यक्रम में महाविद्यालय की पत्रिका प्राची के संयुक्तांक का विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर संपादक मंडल के सभी सदस्य प्रोफ़ेसर संजय बरनवाल, डाक्टर राजीव यादव, डाक्टर भास्कर शर्मा  ,डाक्टर मीनाक्षी शुक्ला, डाक्टर श्वेता भारद्वाज एवं डाक्टर उषा मिश्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर दो दिनों में आयोजित विभिन्न  प्रतियोगिताओं में लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालय एवं समीपवतीॅ जनपद में स्थित महाविद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

काव्य पाठ हेतु मानस बाजपेई प्रथम स्थान, (लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ), सत्यदेव सिंह द्वितीय, प्रखर तिवारी तृतीय स्थान, सांत्वना पुरस्कार जानकी पांडे , निबंध लेखन में तेजस्विनी चक्रवर्ती प्रथम, (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ) वर्षा वर्मा द्वितीय , अंशिका गौतम तृतीय, मृणाली सांत्वना पुरस्कार , घट सज्जा में रवीना प्रथम स्थान , (करामत डिग्री कॉलेज लखनऊ) शवा मुमताज द्वितीय , पूजा यादव तृतीय ,मुस्कान सिंह को सांत्वना पुरस्कार, मेहंदी प्रतियोगिता में सानिया प्रथम स्थान,(नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ) अभिषेक नायक द्वितीय स्थान ,सना बानो तृतीय स्थान, सांत्वना पुरस्कार हेतु सृष्टि गुप्ता एवं प्रगति पांडे ,एकल गायन में प्रथम स्थान सौरव गांगुली, (शिया पी जी कॉलेज लखनऊ) द्वितीय स्थान अंशुमान दीक्षित, तृतीय स्थान श्रेया श्रीवास्तव, प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु अंजली श्रीवास्तव, भाषण प्रतियोगिता में फारिया कलाम प्रथम स्थान, (शिया पी जी कॉलेज लखनऊ) अमीषा द्विवेदी द्वितीय स्थान, माही वाजपेई तृतीय और मृणाली दीक्षित सांत्वना पुरस्कार , हेयर स्टाइल मेकिंग में सौम्या अवस्थी प्रथम, (नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज अलीगंज लखनऊ) प्राची गुप्ता द्वितीय, पूजा यादव तृतीय , नूपुर सिंह सांत्वना पुरस्कार, एकल नृत्य में प्रियम यादव प्रथम, (लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ) मुक्ति राजपूत द्वितीय, अरुणिमा तृतीय एवं समृद्धि को सांत्वना पुरस्कार, फेस पेंटिंग हेतु दिव्यांशी कुमारी प्रथम, (नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज अलीगंज लखनऊ) आकांक्षा भारती द्वितीय, अंशिका चोपड़ा तृतीय एवं तनिष्क वाजपेई सांत्वना पुरस्कार, रंगोली प्रतियोगिता में खुशी कश्यप प्रथम स्थान,(अटल बिहारी वाजपई नगर निगम डिग्री कॉलेज लखनऊ) रवीना द्वितीय स्थान, तनिष्क बाजपेई तृतीय एवं शगुन सोनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए प्राचार्य प्रोफेसर सुमन गुप्ता , डा.अजय कुमार सैनी एवं लुआक्टा के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मनोज पाण्डेय सहित महाविद्यालय के आचार्य , अध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने छात्रों व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech