- जोरदार नारेबाजी कर मोदी की गारंटी लागू करने की मांग
- पूर्व सेवा अवधि की गणना करने एल बी संवर्ग के शिक्षकों ने दिया धरना
- टोपी पहनकर शामिल हुए शिक्षक
बिलासपुर , 24 अक्तूबर ,campussamachar.com, . छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग को लेकर कोनहेर गार्डन,बिलासपुर में एक दिवसीय धरना देकर एवं रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री , वित्त मंत्री ,मुख्य सचिव ,वित्त सचिव,शिक्षा सचिव,डी पी आई के नाम ज्ञापन सौपा गया । कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत जी ने ज्ञापन स्वीकार किया । शिक्षकों के इस pradesh व्यापी आन्दोलन से बच्चो की पढाई प्रभावित रही .
टोपी में पुरानी पेंशन, पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, लंबित डीए लिखकर जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी की गारंटी शिक्षकों के लिए तत्काल लागू करने की मांग की। मोदी की गारंटी में शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने व मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का उल्लेख है उसकी धरना प्रदर्शन में खूब चर्चा रही, मोदी की गारंटी लागू कराने नारेबाजी किया गया ।
जिन मांगो को लेकर धरना, रैली कर ज्ञापन सौंपा उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –
1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांगेंगे
11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा।
25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।
देखें VIDEO
आज के धरना, रैली, ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा,प्रदेश सह संचालक मनोज सनाढ्य, रंजीत बनर्जी,अश्वनी कुर्रे,कौस्तुभ पांडेय,जी.पी.उपाध्याय, बिलसपुर जिला संचालक संतोष सिंह,डी. एल.पटेल ,आशुतोष सिंह,प्रान्तीय महिला प्रतिनिधि नीलम सिंह जिला सह संचालक नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,विकास राव कायरवार,मोनीष कौशिक,अवधेश विमल,आशीष गुप्ता,निर्मल कौशिक,बांके बिहारी दुबे,चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ. अखिलेश तिवारी,आदित्य पांडेय, रामेश्वर गुप्ता,विनय गुप्ता,राजेश पांडेय,शोभाराम पलके,चंद्रकांत पांडेय, आलोक पांडेय,इयाँ नायक,संगीता तिवारी, एम .माहेश्वरी कविता साहू,देवब्रत मिश्रा,चंद्रकांत पांडेय,रूपेंद्र महिलांगे विक्रमधर दीवान,मनोज यादव ,सूरज सिंह तोमर, धीरेंद्र शर्मा,कौशल तिवारी,प्रमोद शर्मा, रविन्द्र घोरे, मनीराम कौशिक,चंद्रभूषण कौशिक, विक्रम धर दीवान,साधेलाल पटेल,राजेश सिंह क्षत्री,राजेश मिश्रा,अब्दुल गफ्फार खान,संजय कौशिक, विजय जाटवर,अशोक कुर्रे,राज कुमार कोरी,सुनील चौधरी,सूरज क्षत्री,विजय लक्ष्मी अवस्थी,अनिता शुक्ला,संध्या यादव,रजनी शर्मा,रेखा कौशिक,शशि देवी वर्मा,सोनम साहू,शचि श्रीवास,पवन कुमार पटेल,लोभेराम साहू,ब्रजेन्द्र तिवारी, रूप नारायण पटेल,अंजू तिवारी,निशा यादव,मुक्ता अग्रवाल,शकुन्तला वैष्णव,ममता कोरी,निधि सिंह, सुचित्र सिंह चंदेल,सत्यवान विश्वकर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे ।