लखनऊ , 23 अक्टूबर , campussamachar.com, . माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ ने चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ ( Chutki Bhandar Girls Inter college ,Lucknow ) के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को पिछले तीन महीना से वेतन भुगतान न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है . इस विद्यालय के स्टाफ को अगस्त महीने से अब तक वेतन नहीं मिला है जबकि राज्य सरकार ने दीपावली से पूर्व प्रदेश भर में सभी श्रेणी के कर्मचारियों को वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं.
Lucknow School News : माध्यमिक शिक्षक संघ केप्रांतीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र, प्रदेश मंत्री डाक्टर आरके त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय एवं वित्त एवं लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को भेजे गए पत्र में साफ-साफ चेतावनी दी है यदि चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज ( Chutki Bhandar Girls Inter college ,Lucknow ) के स्टाफ को अगस्त, सितंबर , अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पूर्व भुगतान नहीं किया गया तो मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे.
Lucknow School News in hindi : डॉ आर पी मिश्र ने दुख जताते हुए कहा कि हैरत की बात है कि पिछले 3 महीने से चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज ( Chutki Bhandar Girls Inter college ,Lucknow ) को वेतन नहीं मिल पाया है, जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब अंतिम चेतावनी जिला विद्यालय निरीक्षक और उनके कार्यालय स्टाफ को दी जा रही है कि दीपावली से पूर्व चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज ( Chutki Bhandar Girls Inter college ,Lucknow ) के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को अगस्त, सितंबर, अक्टूबर माह का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में माध्यमिक शिक्षक संघ वेतन भुगतान के लिए आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होगा.