लखनऊ, 22 अक्टूबर , campussamachar.com, भदोही के इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की दिन दहाड़े हत्या से शिक्षक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी व महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में उक्त घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि इस घटना से प्रदेश के शिक्षकों शिक्षकों में और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तत्काल दूसरों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय प्रदान करें.
उधर माध्यमिक शिक्षक संघ ( पाण्डेय गुट ) के प्रांतीय वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को न्याय उपलब्ध कराया जाय . उन्होंने प्रधानाचार्य की हत्या की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पुलिस तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए