जे पी हाईट्स, शुभमविहार में आज करवा चौथ व्रत उत्साह पूर्वक वातावरण में संपन्न
रायपुर , 20 अक्तूबर . campussamachar.com, आज देश भर मे बड़े उत्साह के साथ करवा चौथ पर्व ( Karwa Chauth 2024 Puja Muhurat) मनाया गया . देश के विभिन्न हिस्सों में सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए विधि विधान से पूजा की.
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बिलासपुर में जे पी हाईट्स, शुभमविहार में नारी के विभिन्न रूप माँ, बहन, अर्धांगिनी, बेटी को नमन कर उनका आभार माना गया। आयोजन को सफल बनाने हेतु सुहागनों के श्रंगारों पर आकर्षक गेम आयोजित किया गया। आज के आयोजन में श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, मोनिका निलेश अग्रवाल, हनी मयंक अग्रवाल, रश्मि मोहन अग्रवाल, करिश्मा संतोष अग्रवाल, दीपिका निशांत शुक्ला, सुषमा मनोज अग्रवाल, भावना संदीप ठाकुर, श्रेया अभिषेक शाह, अर्चना राकेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।
अंत मे समस्त नारी शक्ति को नमन कर करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई।