लखनऊ, 17 अक्टूबर,campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री आर के त्रिवेदी एवं कई अन्य प्रांतीय नेताओं ने आज 17 अक्टूबर 2024 को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा श्री भेंट की. शिक्षक नेताओं ने लखनऊ जिले में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगातार हो रहे विलंब की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी और उन्हें यह भी बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ कार्यालय में नियमित लेखाधिकारी न होने से आए दिन समस्याएं हो रही हैं.
Lucknow News : हालत यह हो गई है कि शिक्षकों का ना तो समय से वेतन भुगतान हो रहा है और ना ही लंबी समस्याओं का समाधान. शिक्षक नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी को शिक्षक समस्याओं से जुड़ी अन्य विभिन्न जानकारियां भी प्रदान की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रांतीय पदाधिकारी को अवगत कराया कि इस मुद्दे पर तत्काल जिला विद्यालय शिक्षक लखनऊ से फोन पर वार्ता कर शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान का आग्रह किया है जबकि शिक्षा निदेशक से भी बात कर लखनऊ में नियमित लेखा अधिकारी की नियुक्ति का भी आश्वासन दिया. शिक्षक नेताओं ने बताया कि वेतन भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलनरत है और जब तक शिक्षक की समस्याओं का समाधान हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.