Breaking News

Bahraich Violence : हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस मुठभेड़ में घायल , अस्पताल में कराये गए भर्ती

  • मृतक रामगोपाल के गांव रेहुआ मंसूर में पुलिस ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे गांव के लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

बहराइच 17 अक्टूबरcampussamachar.com,  जनपद बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा और युवक की हत्या  के दो मुख्य आरोपियों की आज पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुठभेड़ भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके स्थित सरयू नहर के पास हुई है। आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब बताया जाता है।

घायल आरोपियों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है।

Bahraich Violence news in hindi : बहराइच के महाराजगंज में बीते रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। आज महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया।

उधर , मृतक रामगोपाल के गांव रेहुआ मंसूर में पुलिस ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे गांव के लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

देखें  VIDEO  

Bahraich Violence: रेहुआ मंसूर मोड़ पर महिला और पुरुष सिपाही एक उप निरीक्षक की अगुवाई में तैनात कर दिया है। जबकि मृतक के घर के पास उप निरीक्षक राज कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा गांव में एक ट्रक पीएससी के जवान लगा दिए गए हैं। पुलिस की बैरीकेटिंग और जगह जगह तैनाती को लेकर मृतक के परिवार से मिलने आने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है। उनके वाहन दूर ही रोक दिए जा रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने यह फैसला किया है। जिसका पालन करवाया जा रहा है।

अपर महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि , अबतक 5 नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech