Breaking News

Lko News : सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडडिंग के कार्यक्रम अनिवार्य रूप से शुरू हों : DIOS

  • शिविर की खास बातें
  • विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या रहे उपस्थित
  • दूसरों की सेवा से आत्म सन्तुष्टि मिलती है : डॉ.अमरकांत सिंह
  • स्काउटिंग बच्चों को संस्कारवान बनाती है : डॉ.आरपी मिश्रा
  • समवेत रूप से प्रयास से मिलेगा लक्ष्य : डॉ.जेपी मिश्रा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था, लखनऊ द्वारा शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, लखनऊ में प्रधानाचार्यों के लिए बिगनर्स शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कान्त सिंह ने कहा कि दूसरों की सेवा से आत्म सन्तुष्टि मिलती है और स्काउटिंग गाइडिंग सेवा के अनन्त अवसर प्रदान करती है। स्कउटिंग से बालक समर्थ व स्वावलम्बी बनता है यही वजह है कि इसके प्रति लोगों में आकर्षण बढा हैं। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने जनपद के प्रधानाचार्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडडिंग को कार्यक्रम अनिवार्य रूप से शुरू किए जाएं।

डॉ.आरपी मिश्र ने कहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि जनपद ने पिछले चुनाव के समय वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर प्रादेशिक संस्था को सर्वोच्च पुरस्कार दिलवाया था। इस बार फिर लखनऊ अपने पुराने गौरव को बरकरार रखते हुये कार्यक्रमों को संचालित करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम गत अनुभवों से शिक्षा लेते हुये समाज और राष्ट्रहित के कार्यो में अपनी सर्वाच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को संस्कारवान बनाती है जो आज के युग में सब से बडी आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र ने कहा कि स्काउटिंग में हम जनपद को नम्बर एक बनाने के लिए कृत सकल्प है। उन्होंने कहा कि सभी को समवेत रूप से प्रयास करके आगे बढना होगा तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने किया।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र के साथ जिला संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमर कान्त सिंह, जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र, पायनियर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं जिला उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट राजेन्द्र सिह हंसपाल, सहा0 प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव, जिला कमिश्नर स्काउट एस0डी0 यादव, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जयशंकर श्रीवास्तव, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव, डीओसी गाइड मधु हसंपाल, डीओसी स्काउट विजय प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, सहायक सचिव विश्वजीत सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सन्तोष सिंह, सहा0 आयुक्त इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी अनुराग मिश्र तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें …

lucknow news today : जब इस ठण्ड में सीएम योगी जी लखनऊ में सड़कों पर निकले, रैन बसेरों में पूछा लोगों का हाल और उन्हें ...

Design & developed by Orbish Infotech