Breaking News

Lucknow Teachers News : घूसखोरी की वजह से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराने शिक्षक संघ का DIOS कार्यालय पर धरना 11 नवम्बर से , प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र का बड़ा आरोप- टीचर्स को स्वंय फोन कर घूसखोरी की डीलिंग करते हैं क्लर्क

  • उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि शिक्षा भवन के कार्यालयों विशेषतया लेखा विभाग में अवशेष, चयन/प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत एवं निर्धारण आदि प्रकरणों को घूसखोरी के लिए लम्बित रखा जाता है।

लखनऊ 14 अक्टूबर, 2024 , campussamachar.com,   लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के करोड़ों रूपये के अवशेषों का भुगतान कराये जाने, एन0पी0एस0 खातो को अपडेट कराये जाने, एन0पी0एस शिक्षक/शिक्षिकाओं को पेंशन आदि देयकों का भुगतान कराए जाने, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में चयन/प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत एवं निर्धारण आदि के घूसखोरी के लिए लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करायें जाने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के लिए सिटीजन चार्टर लागू कराये जाने की मांग को लेकर जिला संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2024 को तीन दिवसीय क्रमिक धरना करेगा। यह निर्णय जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में क्वींस इण्टर कालेज में सम्पन्न जिला संगठन की बैठक में लिया गया।

Lucknow Teachers News  : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि शिक्षा भवन के कार्यालयों विशेषतया लेखा विभाग में अवशेष, चयन/प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत एवं निर्धारण आदि प्रकरणों को घूसखोरी के लिए लम्बित रखा जाता है।

देखें VIDEO 

उन्होने बताया कि विभाग के लिपिक अथवा लेखाकार द्वारा सम्बन्धित विद्यालयों के कर्मचारियों के माध्यम से अथवा शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्वंय फोन कर घूसखोरी की बात की जाती है और डीलिंग हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण हो जाता है और जिनकी डीलिग नही होती है उन प्रकरणों को लम्बित रखा जाता है अथवा अनर्गल आपत्तियां लगा दी जाती है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि एक विद्यालय के एक साथ आए प्रकरणों में से केवल डीलिंग वाले प्रकरण ही निस्तारित किए जाते है। जिससे जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में जिला सम्मेलन के आयोजन एवं टेलीफोन निर्देशिका के प्रकाशन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी की शीघ्र बैठक आहूत कर उसमें तिथि आदि का निर्धारण किया जाय। इसी साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मासिक वेतन भुगतान में विलम्ब होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया और निर्णय किया गया यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो जिला संगठन संघर्ष के लिए बाध्य होगा।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित 

Lucknow  News  : बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, सुधा मिश्रा, डा0 पी0के0पन्त, विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, डा. श्री कान्त मणि षुक्ल, एस0के0सिंह, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, राजेश कुमार द्विवेदी, गायत्री दीक्षित, डा0 अनिल कुमार तिवारी, आजाद मसीह, महेश कुमार सोनकार, सै. इसहाक हुसैन जैदी, प्रधानाचार्य आजाद मसीह, अनिल कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech