लखनऊ, 14 अक्टूबर ,campussamachar.com, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर शिक्षकों की निलंबन बहाली के बाद पोर्टल को खोले जाने की मांग की है.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह की ओर से बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों की निलंबन बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ से पोर्टल बनवाया गया था . इसी पोर्टल के माध्यम से अनुशासनात्मक कार्यवाही के उपरांत निलंबित शिक्षकों की बहाली की कार्यवाही पूरी कर ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही करने की व्यवस्था की गई थी, किंतु देखने में आ रहा है कि शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी होने के कारण इस पोर्टल को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि समायोजन प्रक्रिया में विसंगतियां होने के कारण मामला न्यायालय में जाने से समायोजन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है और इसका खामियाजा निलंबित शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है , जबकि इनमें लंबे शिक्षकों की जांच नियमाँनुसार पूरी हो चुकी है. महासंघ के प्रदेशीय नेताओं ने निदेशक से कहा है कि निलंबन बहाली के बंद पोर्टल को शीघ्र खोल जाना जरूरी हो गया है, जिससे बहाली के उपरांत ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.