लखनऊ, 10 अक्टूबर, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश में कल यानी शुक्रवार ( 11 अक्टूबर ) को महानवमी के अवसर पर अवकाश रहेगा . राज्य के विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार की जा रही मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath,) ने 11 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है. अवकाश की घोषणा के बाद 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय में छुट्टी रहेगी .
Shardiya Navratri 2024, : उल्लेखनीय की इस बार नवरात्रि की अष्टमी शुक्रवार को पडने के कारण नवमी शनिवार को मान ली गई थी. ऐसे में नवमी की छुट्टी भी शनिवार को घोषित थी . अष्टमी और महानवमी को लेकर भ्रम के चलते राज्य सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी, लेकिन शास्त्रीय गणना के मुताबिक 11 अक्टूबर को ही महानवमी है . ऐसे में उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को महा नवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था अष्टमी के साथ नवमी शुक्रवार को होने से जबकि शनिवार को घोषित करने में संगठनों में रोष था . कर्मचारी सरकार से शुक्रवार को महानवमी का अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे , जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से लगातार मांग कर रहे थे . अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath,) ने कर्मचारियों की मांग को पूरी करते हुए 11 अक्टूबर शुक्रवार को महानवमी का अवकाश घोषित किया है.