- आयोजन को सफल बनाने में गजानन राठौड़, अमित पांडेय, ओमी वर्मा, ओमप्रकाश महतो, विवेक वानरे, दीपक साहू, आकाश अग्रवाल, सुधीर कुजूर, मिथलेश तलवारे, धीरेंद्र यादव सहित बड़ी सँख्या में यूथ क्लब के सदस्य सक्रिय रहे।
बिलासपुर , 10 अक्तूबर , campussamachar.com, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) भारत में बैंक अधिकारियों का एक प्रमुख संगठन है, जो उनके हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ता है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गजानन राठौड़ के नेतृत्व में यूथ क्लब बिलासपुर मंडल द्वारा गत दो वर्षो के अनुरूप ग्रेंड लॉट्स, तिफरा में भव्य गरबा का आयोजन किया गया।
इसमे मंडल प्रमुख जगदीश रॉय, पीएलपी प्रमुख सौभाग्यदत्त बारीक, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, विवेक शर्मा, कमल किशोर झा, प्रीतम सलूजा सहित पीएनबी परिवार के सभी सक्रिय सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। शहर के प्राइम लोकेशन में पर्याप्त पार्किंग वाले स्थल पर विगत पंखिड़ा जैसे अनेकों ग्रुप द्वारा बड़े बड़े सेलिब्रेटी के द्वारा गरबा का आयोजन चल रहा हैं। यह तो गजानन राठौड़ की लाईजिनिंग का कमाल है कि नवरात्रि के पवित्र व व्यस्त समय मे आइबोक की 40वीं वर्षगांठ हेतु इतनी अच्छी प्रॉपर्टी उपलब्ध हो सकी हैं। इसलिए रायगढ़, कोरबा, बेमेतरा सहित बिलासपुर मंडल की दूर दूर की शाखाओं से अधिकारीगण अपने परिवार के साथ आयोजन में शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में गजानन राठौड़, अमित पांडेय, ओमी वर्मा, ओमप्रकाश महतो, विवेक वानरे, दीपक साहू, आकाश अग्रवाल, सुधीर कुजूर, मिथलेश तलवारे, धीरेंद्र यादव सहित बड़ी सँख्या में यूथ क्लब के सदस्य सक्रिय रहे।
एआईबीओसी के उद्देश्य:
1. बैंक अधिकारियों के हितों की रक्षा करना।
2. बैंक अधिकारियों के अधिकारों के लिए लड़ना।
3. बैंक अधिकारियों के लिए बेहतर कार्य स्थितियों की मांग करना।
4. बैंक अधिकारियों के लिए वेतन और भत्ते में वृद्धि की मांग करना।
5. बैंक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर प्रदान करना।
एआईबीओसी की गतिविधियाँ:
1. बैंक अधिकारियों के लिए सेमिनार और कॉन्फ़्रेंस आयोजित करना।
2. बैंक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
3. बैंक अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए अदालत में मामले लड़ना।
4. बैंक अधिकारियों के लिए सरकार और बैंक प्रबंधन के साथ बातचीत करना।
एआईबीओसी का महत्व:
1. बैंक अधिकारियों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका।
2. बैंक अधिकारियों के लिए बेहतर कार्य स्थितियों की मांग में।
3. बैंक अधिकारियों के लिए वेतन और भत्ते में वृद्धि की मांग में।
4. बैंक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर प्रदान करने में।