Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : अब गांवों में शहर और शहरों में गांवों की कुछ विशेषताएँ देखी जा सकती हैं- प्रो राजेश मिश्र

  • प्रो सुकांत चौधरी ने अपने मुख्य अभिभाषण में कहा कि मैकिम मैरियट द्वारा बताई गयी लघु और दीर्घ परंपरा की अवधारणा आज के समसामयिक समाज को समझने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं l 

लखनऊ, 3 अक्तूबर, campussamachar.com,   खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में समाजशास्त्र विभाग द्वारा आज   3 अक्तूबर  2024 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह संगोष्ठी खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज तथा RC-7 आदिवासी एंड ट्राइबल स्टडीज ऑफ इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा तथा मुख्य वक्ता प्रो. सुकांत कुमार चौधरी( कन्वीनीयर RC-7) थे।

प्रो सुकांत चौधरी ने अपने मुख्य अभिभाषण में कहा कि मैकिम मैरियट द्वारा बताई गयी लघु और दीर्घ परंपरा की अवधारणा आज के समसामयिक समाज को समझने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं l समाज में कुछ परंपराएं लघु परंपरा का हिस्सा बन गयी हैं और कुछ ऐसी परंपराएं जो कभी लघु स्तर तक सीमित थी मीडिया और फिल्म जगत के प्रभाव में वृहद परंपरा का हिस्सा बन गयी हैं l कई ऐसे व्रत और त्योहार जो पहले कुछ खास क्षेत्रों तक सीमित थे अब वृहद परंपरा का हिस्सा बन गए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने लगे हैंl

lucknow news today : प्रो राजेश मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मैकिम मैरियेट द्वारा भारतीय ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर और समरूप बताये जाने को प्रारंभ से ही भारतीय समाजशास्त्री प्रश्नांकित करते रहे हैंl वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो शहर और गाँव के बीच होने वाली अंतर्क्रिया ने दोनों के बीच भेद को कम कर दिया है l अब गांवों में शहर और शहरों में गांवों की कुछ विशेषताएँ देखी जा सकती हैं . खासतौर से ऐसे गांवों में जो शहरी क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं l मेकिम मेरियट द्वारा प्रस्तुत संकल्पनाओं को समझने के लिए हमें उसी ग्रामीण नगरीय संपर्क के संदर्भ में समझना होगा .

lucknow news  : कार्यक्रम में आयोजन सचिव प्रो. अंशु केडिया( प्राचार्या) रही। आयोजन समिति में प्रो. ज्योत्षना पांडे डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. स्नेह लता शिवहरे ,डॉ.रुचि यादव थी। बड़ी संख्या मे अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक साथ में शोध छात्र भी उपस्थित रहे  .

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech