Breaking News

bilaspur news today : क्रेडाई के हाऊसिंग एक्सपो में जनता की मदद हेतु पीएनबी का स्टॉल, लोगों को मिल रही जरुरी जानकारी

  •  पीएनबी के स्टॉल पर प्रशिक्षित मार्केटिंग ऑफिसर्स की टीम आमजनता के सहयोग हेतु तत्तपर हैं।  अभी और दो दिनों तक पीएनबी की सेवा मेला स्थल पर ही जारी रहेगी।

बिलासपुर , 28 सितम्बर , campussamachar.com,   क्रेडाई (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के हाऊसिंग एक्सपो 2024 में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा स्टॉल लगाना एक महत्वपूर्ण कदम है जो घर खरीदारों को आकर्षित करने और उन्हें घर फाइनेंसिंग के विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए है।

इस स्टॉल पर, पीएनबी ग्राहकों को अपने होम लोन ऑफर्स, ब्याज दरों, और अन्य फाइनेंसिंग विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, ग्राहकों को अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए आवश्यक फाइनेंसिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिल रही है।

क्रेडाई हाऊसिंग एक्सपो में पीएनबी की उपस्थिति से घर खरीदारों को एक ही मंच पर अपने सपनों के घर को ढूंढने और उसे फाइनेंस करवाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल रही है।
पंजाब नैशनल बैंक ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि मंडल प्रमुख श्री जगदीश रॉय के मार्गदर्शन में क्रेडाई 2024 एक्सपो में पहले नम्बर का स्टॉल लगाया गया हैं। इसमे आमजनता को न्यूनतम 8.40 % ब्याज से आवास ऋण स्वीकृत किये जाने के साथ प्रोसेसिंग फीस व डाक्यूमेंटेशन चार्जेस में 100% तक की छूट दी जा रही हैं। पीएनबी के स्टॉल पर प्रशिक्षित मार्केटिंग ऑफिसर्स की टीम आमजनता के सहयोग हेतु तत्तपर हैं।  अभी और दो दिनों तक पीएनबी की सेवा मेला स्थल पर ही जारी रहेगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech