Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : प्रादेशिक उपाध्यक्ष-प्रवक्ता डा0 आर पी मिश्र की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय पदाधिकारियों की बैठक , 07 अक्टूबर को JD आफिस पर धरना सफल बनाने की बनी रणनीति

  • बैठक में लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर जनपदों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने किया।

लखनऊ : 27 सितम्बर, 2024, campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में आगामी  07 अक्टूबर, 2024 को संयुक्त शिक्षा निदेशक, कार्यालय, लखनऊ पर प्रस्तावित मण्डलीय धरने की तैयारी की समीक्षा बैठक संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में संगठन के केन्द्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास, राजेन्द्र नगर, में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर जनपदों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने किया।

लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बैठक में दिनांक 07 अक्टूबर, 2024 को धरने की तैयारी की समीक्षा की गई और धरने को सफल बनाने के लिए सभी जनपदों के पदाधिकारियों से विद्यालय इकाई में सम्पर्क कर शिक्षकों की अधिक से अधिक प्रतिभगिता करने पर बल दिया गया।

लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चंद्र ने बताया कि धरने के समापन पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विजिलेन्स जांच समाप्त किए जाने, पुरानी पेन्शन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं पूर्ण वेतन का भुगतान सहित 26 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम मे  मुख्यमंत्रीम को प्रेषित किया जायेगा।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा संरक्षक रामेश्वर उपाध्यक्ष, प्रदेशीय  मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद एवं कौशल किशोर मिश्र, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र व विश्जीत सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल, लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, सीतापुर के जिलाअध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, उन्नाव के जिलाध्यक्ष शिवभान सिंह चैहान, रायबरेली के जिलामंत्री शैलेश वाजपेई, हरदोई के जिलामंत्री किसान चौरसिया, सीतापुर के जिलामंत्री संजय कुमार उन्नाव के जिलामंत्री दिनेश कुमार गुप्ता, लखनऊ के आय – व्यय निरीक्षक आलोक पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech