- इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक गण प्रो गुंजन पांडेय, प्रो नीलिमा गुप्ता, डा अंजलि अस्थाना, डा रिचा मिश्रा, डा मनीषी पांडेय, तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
लखनऊ , 27 सितम्बर, campussamachar.com, बी एस एन वी पी जी कालेज ( BSNV PG College ) में उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की ” सेवा योजना” के अन्तर्गत “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर महाविद्यालय के प्रांगण में आज 27 सितम्बर 24 को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
BSNV College news : प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा दोनों में आयोजित की गई। अंग्रेजी भाषा में प्रथम स्थान रामेन्द नाथ शुक्ल द्वितीय स्थान सरसिज मिश्र तृतीय स्थान अंजलि ठाकुर तथा हिन्दी भाषा में प्रथम स्थान वैश्नवी सिह द्वितीय स्थान शालनी राय तृतीय स्थान मो तौफीक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो ज्योति काला ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर उपस्थित विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया। साथ ही प्रो डी के गुप्ता जी ने भी अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
kkv digree college news, : महाविद्यालय ( BSNV PG College ) के प्राचार्य प्रो संजय मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय ( BSNV PG College ) के शिक्षक गण प्रो गुंजन पांडेय, प्रो नीलिमा गुप्ता, डा अंजलि अस्थाना, डा रिचा मिश्रा, डा मनीषी पांडेय, तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।