Breaking News

Lucknow School News : बापू के सेवाग्राम प्रसंग से प्रभावित हुए सरकारी स्कूल के बच्चे 🟢 कहानी के माध्यम से दिया स्वच्छता का सन्देश

  • कवयित्री अर्चना गुप्ता ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए स्वरचित कविता सुनाई। इस अवसर पर सर्वश्री प्रवीन अस्थाना, राजनारायण वर्मा, डा.एस.के.गोपाल, विद्यालय के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

लखनऊ,  26 सितम्बर, campussamachar.com,    खेल खेल में शिक्षा के तहत बच्चों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा गुरुवार को निराला नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित दादी नानी की कहानी कार्यक्रम में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छता पर आधारित कहानी सुनाई। बापू के सेवाग्राम प्रसंग की कथा ने बच्चों को प्रभावित किया।  इसके पूर्व बच्चों को स्वच्छता का पहाड़ा भी पढ़ाया गया जिसमें हाथ को साबुन से धोने, नाखून काटने, कपड़े साफ रखने, दांतों को साफ करने, कूड़ा कूड़ेदान में डालने जैसे सन्देश शामिल थे।

School News : कार्यक्रम का शुभारम्भ कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास से हुआ। बच्चों को रहे महात्मा गांधी से जुड़ी स्वच्छता सम्बंधी कहानी सुनाई गई। स्टोरीमैन जीतेश ने बापू के सेवाग्राम में रहने तथा वहां आसपास के ग्रामीणों से उनके संपर्क और स्वच्छता के लिए किये गये घटनाक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  शुरु में लगातार तीन महीने की सेवा के बाद भी जब ग्रामीणों में जागरुकता नहीं आई तो बापू के साथ रहने वाले कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें ऐसा करना बन्द करने को कहा किन्तु फिर भी बापू सफाई के अपने काम में जुटे रहे।

Lucknow School News : उन्होंने कहा कि आज भले ही स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों के मन में उपेक्षा का भाव हो पर एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब स्वच्छता सभी के जीवन का अंग बन जाएगी। बाद में गांव वालों ने सफाई का महत्व समझा जिसका नतीजा रहा कि कुछ दिनों बाद लोग धीरे-धीरे सफाई पर ध्यान देने लगे।  कार्यक्रम में बच्चों ने कहानी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस दौरान बच्चों द्वारा स्वच्छता विषय पर बनाये गये चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया।

Lucknow   News : उच्च प्राथमिक विद्यालय निराला नगर की प्रधानाचार्य ममता श्रीवास्तव ने लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी समेत कथा प्रस्तोता समूह एवं दूरदर्शन लखनऊ की टीम का स्वागत किया।  कवयित्री अर्चना गुप्ता ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए स्वरचित कविता सुनाई। इस अवसर पर सर्वश्री प्रवीन अस्थाना, राजनारायण वर्मा, डा.एस.के.गोपाल, विद्यालय के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech