- यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और प्रतिवर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पितृ पक्ष अमावस्या को शहीद पितृ श्रद्धा नमन का आयोजन किया जा रहा है..
लखनऊ, 26 सितंबर, campussamachar.com, पितृपक्ष की अमावस्या के दिन 2 अक्टूबर को लखनऊ शहर के कई सामाजिक संगठन शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। सुमंगलम परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि कार्यक्रम 2 अक्टूबर को दिन बुधवार, सुबह ,11:00 बजे से गोमती नदी के तट पर स्थित शहीद स्मारक ( गांधी भवन के सामने लखनऊ) में आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर लखनऊ शहर वासी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ज्ञात , अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमंगलम सेवा साधना संस्थान , लोक संस्कृति शोध संस्थान, लक्ष्य भारत फाऊंडेशन , कर्तव्य फाउंडेशन, हमराह एक्स ncc कैडेट , विश्व पुरोहित परिषद , पूर्व सैनिक सेवा परिषद और जयति भारत परिवार की ओर से यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और प्रतिवर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पितृ पक्ष अमावस्या को शहीद पितृ श्रद्धा नमन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों क्रांतिवीरों एवं राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों का तर्पण कर उन्हें सभी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.