- संकुल समन्वयक राकेश शुक्ला ने शाला का औचक निरीक्षण/अवलोकन भी किया।
बिलासपुर , 25 सितम्बर , campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दगोरी, संकुल दगोरी, विकास खण्ड- बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) में शासन एवं विभागीय प्रशासन के आदेशानुसार (आदेश क्रमांक एफ-13-47/2010/20-3(1) पार्ट 1 के निदेश पर गत दिवस 24 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अतिआवश्यक त्रैमासिक द्वितीय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विगत 3 माह में किये कार्यों की समीक्षा और आगामी 3 माह तक किये जाने वाले कार्य योजनाओं पर चर्चा कर साथ ही स्थानीय एजेंडों-
♦️ त्रैमासिक परीक्षा संचालन
♦️स्वच्छता कार्यक्रम
♦️एक पेड़ अपनी माँ के नाम- वृक्षारोपण 🌳
♦️बाल संसद क्रियान्वयन
♦️मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति
♦️UDISE, छात्रवृत्ति पूर्णता
♦️निःशक्त बच्चों का उत्थान
♦️लगातार अनुपस्थित
♦️बच्चों के पालकों से सम्पर्क
आदि पर चर्चा कर आवश्यक मदों में क्रय भंडार नियमों के अनुसार राशि आहरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक के दौरान संकुल समन्वयक राकेश शुक्ला जी का भी आगमन हुआ, उन्होंने शाला का औचक निरीक्षण/अवलोकन भी किया।