नई दिल्ली , 24 Sसितम्बर , एजेंसी सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2023 का परिणाम दिनांक 12.01.2024 के प्रेस नोट के तहत घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति के लिए योग्यताक्रम में 258 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।
2. आयोग ने सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2023 के नियम 16 (iv) और (v) के अनुसार, अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की थी।
3. अब खान मंत्रालय द्वारा रखी गई मांग के अनुसार, आयोग एतद्द्वारा आरक्षित सूची के उम्मीदवारों में से सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2023 के लिए 06 उम्मीदवारों की अनुशंसा करता है, जिसमें 5 उम्मीदवार (ईडब्ल्यूएस -2, अ. पि. व.-03)भू भौतिकीविद्, समूह ‘ए’ / वैज्ञानिक ‘बी’ (भू-भौतिकीविद्) समूह ‘ए’ के हैं और रसायनज्ञ, समूह ‘ए’ / वैज्ञानिक ‘बी’ (रसायन), समूह ‘ए’ के 01 उम्मीदवार (ओबीसी-01) के हैं। इन उम्मीदवारों की सूची संलग्न है। खान मंत्रालय द्वारा इन अनुशंसित उम्मीदवारों को सीधे ही सूचित किया जाएगा।