- समर्पित होकर ,बढ़ते चल मंजिल नई मिलेगी।
bilaspur , 23 सितम्बर , campussamachar.com, ऐसे समर्पित शिक्षक जो अवकाश के दिनों में भी स्कूल में काम करते रहते हैं। संकुल सेमरताल के शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी जिन्होंने अपने खुद के पैसा लगाकर कीचन गार्डन बनाया है , चारों ओर काटा तार, सीमेंट की खंभा स्वयं के व्यय से लगाया है। इनके द्वारा पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई है। किनारे किनारे फुल ,पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं।नीम,पीपर,मुनगा, आंवला, आम, बरगद आदि लगे हुए हैं। वर्मा जी खरपतवार नाशक दवाई से छिड़काव किया।
ऐसे समर्पित सेवाभाव शिक्षक जो नि: स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य में डटे रहते हैं . वर्मा जी का कहना है कि नेक कार्य करने से मन को खुशी मिलती है। पढ़ाई, लिखाई खेलकूद,गीत, कविता,लेखन सामाजिक, धार्मिक नेक कार्य करने वाले सदाबहार शिक्षक सबके प्रेरणास्रोत शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के प्रशंसनीय कार्य को देख हर कोई खुश रहते हैं।