- प्रभारी मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आश्वस्त किया.
बहराइच , 20 सितंबर , campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन व प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज 20 सितंबर को कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश सूर्य प्रताप शाही (जनपद प्रभारी मंत्री) के बहराइच आगमन पर जिले में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सामूहिक ज्ञापन दिया गया और अवैध नशा क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की गई।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (संरक्षक प्रधान संगठन) के नेतृत्व में (पीडब्ल्यूडी डाक बंगला) में कृषि मंत्री को भारत माता का चित्र देकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें जनपद में लगातार बढ़ रहे अवैध नशा प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की मांग की गई और उन्हें जनपद में लगातार बढ़ रहे अवैध नशा कारोबार प्रचलन से अवगत कराया गया।
Bahraich news : मालवीय मिशन जिलाध्यक्ष डॉ० अशोक पाण्डेय गुलशन उपाध्यक्ष कानूनविद अनिल त्रिपाठी उपाध्यक्ष डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा , प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्म्स खां , कोषाध्यक्ष गुलाम वारिश , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र , सचिव डॉ० पंकज श्रीवास्तव , किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह , समाजसेवी केशव पाण्डेय आदि लोगों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि नशे के प्रभाव में आकर तरुण व युवा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
प्रभारी मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आश्वस्त किया और संगठन द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन जन-जागरण अभियान कार्यक्रम की सराहना भी की।