- अधिकारी ने प्रधानों संगठन पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने व स्वच्छता अभियान में हर सम्भव सहयोग करने का वादा किया।
बहराइच, 19 सितंबर , campussamachar.com, प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज संगठन पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक से वार्ता कर ग्राम विकास व स्वच्छता अभियान में आ रही समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया और प्रधान संगठन से सतत समन्वय व संवाद बनाए रखने का प्रस्ताव अधिकारीद्व्य के समक्ष रखा।
प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र , संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व कोषाध्यक्ष गुलाम वारिस के नेतृत्व में प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने आज मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र व परियोजना निदेशक अरुण कुमार सिंह से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग देने की अपेक्षा की तथा विकास कार्यों में आ रहे अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया।
प्रधान संगठन ने गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने का भी प्रस्ताव रखा। अधिकारी ने प्रधानों संगठन पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने व स्वच्छता अभियान में हर सम्भव सहयोग करने का वायदा किया। प्रधान संगठन की ओर से अगले माह जिला स्तरीय ग्रामीण जन प्रतिनिधि महासम्मेलन आयोजित करने की भी बात कही गई तथा संगठन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान की रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया।