लखनऊ , 19 सितम्बर , campussamachar.com, , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षको एवं कर्मचारी गण की बहु प्रतीक्षित पुरानी पेंशन की माँग की ओर व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित किया है और उनसे समानता के आधार पर वन नेशन वन पेंशन लागू करने मे हस्तक्षेप करने की माँग की है।
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपनी विज्ञप्ति में वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में लिए गए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गये निर्णय को राष्ट्र हित में में बताते हुए हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी का ध्यान संगठन की महत्वपूर्ण OPS की ओर आकर्षित करते हुए जन आकांक्षा के अनुरूप वन नेशन वन पेंशन ओ पी एस लागू करने की माँग की है।
शिक्षक नेता त्रिपाठी ने सरकार द्वारा लागू एन पी एस एवं यू पी एस को विभेद कारी करार देते हुए एक सिरे से खारिज किया है।
साथ ही साथ बिना किसी भेद भाव अपनाये सभी शिषको एवं कर्मचारी गण के लिए पुरानी पेंशन योजना, ओ पी एस को लागू करने की पुर जोर माँग की है।