जांजगीर -चांपा , 19 सितम्बर , campussamachar.com, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को “मोदी की गारंटी”के तहत चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा शासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है।सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में मांगो को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों के द्वारा असंतोष एवम आक्रोश व्याप्त है।
शासन द्वारा उनके अधिकारों का सतत हनन किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी किए जाने वाले महंगाई भत्ता के आदेश में 2019 से लंबित एरियर्स एवम देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण भ्रामक स्तिथि निर्मित हो रही है।इस प्रकार शासन द्वारा कर्मचारी अधिकारी के न्यायिक अधिकारो का हनन लगातार करते हुए आर्थिक हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संबद्ध 112 संगठनों अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर झन करव इन्कार,हमर सुनव सरकार के तहत चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है ।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष एवम तहसील शाखा के प्रभारी जयंत सिंह क्षत्रिय एवम रामशरण सिंहसर्वा ने बताया की तहसील शाखा अकलतरा फेडरेशन के संयोजक पुष्पराज सिंह चंदेल के नेतृत्व में आज विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी को दिनांक 27 सितंबर दिन शुक्रवार को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर कलम रख मशाल उठा धरना प्रदर्शन हेतु बुके देकर अपनी समर्थन में आंदोलन हेतु सहयोग देने का आह्वान किया गया जिसके तहत न्यायालयीन कर्मचारी अधिकारी कार्यालय ,जनपद पंचायत कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय ,नगरपालिका कार्यालय,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,स्वस्थ विभाग कार्यालय,महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी कार्यालय मे संपर्क किया गया।
इस अवसर पर फेडरेशन के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी कमलेश दास वैष्णव, प्रवीण दुबे हलधार सिंह चंदेल,ओमप्रकाश राठौर,ईश्वरी कश्यप , संतोष बंजारे ,अजय साहू,गीता प्रसाद कौशिक,पवन साहू,सम्मी सागर,विवेक सिंह चंदेल ,सूरज साहू,दामोदर चौधरी, जन्मेजय राठौर,अरविंद भारद्वाज ,के के सिदार,भुवन लाल सिदार ,विष्णुचरण पटेल,भुवनेश्वर जोगी ,बसंत शर्मा तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।