मुख्यमंत्री से की तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग ओम प्रकाश त्रिपाठी
लखनऊ, 16 सितंबर, campussamachar.com, । प्रदेश के सहायता प्राप्त आशास्कीय माध्यमिक विद्यालय में विगत दो शैक्षिक सत्रों से कार्यरत संस्था प्रधानों का बिना अनुमोदन व वेतन भुगतान के उनसे पद के दायित्व निर्वहन कराये जाने पर ऊ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने कड़ा विरोध जताया है। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग के इस मनमाने रवैये की ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए उनसे हस्तक्षेप करने की माँग की है।
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज कहा कि विगत वर्षों में गठित उ प्र शिक्षा सेवा आयोग 2023 के बाद से विभाग ने अनुमोदन व वेतन भुगतान नही कर रहा है। विगत शैक्षिक सत्र २०२३- २०२४ में जो एक अप्रैल 2023 से जो प्रधानाचार्य गण कार्य कर रहे है उन्हें भी अनुमोदन व वेतन नही दिया गया है. यह उनके साथ घोर अन्याय है, जबकि इसके छ महीने बाद में शिक्षा सेवा आयोग 2023 का विधिवत गठन किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक संस्था प्रधानों से वे समस्त कार्य समान रूप से लिए जा रहे हैं, जो एक नियमित प्रधानों से लिए जाते हैं ।
इस प्रकार विभाग ने शिक्षको को प्रवक्ता पद के वेतन से प्रिंसिपल पद का कार्य लिया जा रहा है जो उनके साथ न्यसर्गिक न्याय के सर्वथा विपरीत है। श्री त्रिपाठी ने इस अति संवेदन शील मामले की ओर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट किया है और कार्य वाहक सभी संस्था प्रधानों को उनके उच्च पद के दायित्व निर्वहन के सापेक्ष पद का अनुमोदन एवं वेतन भुगतान किये जाने की पुर जोर माँग की है।