- बालिका विद्यालय मोती नगर लखनऊ में हिंदी दिवस का आयोजन
लखनऊ , 14 सितंबर 2024,campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज मोतीनगर लखनऊ ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की सचिव मंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सदस्य रेखा दुआ और डॉ लक्ष्मी रस्तोगी का बालिका विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने हिंदी के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि हिंदी के विकास में सोशल मीडिया और तकनीक का बहुत महत्व रहा है।
Balika Vidyalaya Inter College lucknow education news, : सोशल मीडिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति का जो रास्ता आम जनों के लिए खोला है उससे हिंदी चलन में आई है। हिंदी की शुद्धता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें हिंदी कवियों और साहित्यकारों की रचनाओं को स्वयं तो पढ़ना ही है अपनी संतानों और छात्र-छात्राओं को भी इसे जोड़े रखना है। यह एक तरह का संस्कार होगा। मंजू जी ने छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं। उसके पश्चात काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Balika Vidyalaya Inter College lucknow : छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुति दी। इसके साथ ही हिंदी के महत्व को दर्शाते हुए छात्राओं ने मनमोहक स्लोगन और पोस्टर्स बनाए। कार्यक्रम का आयोजन ऋचा अवस्थी और रितु सिंह के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका में सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव थीं। काव्य पाठ प्रतियोगिता में कक्षा 7 की रुखसार प्रथम, इल्मा द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रही।स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 10 की आराधना निषाद प्रथम, कक्षा 9 की सुमन कनौजिया द्वितीय और कक्षा 7 की आसिफा तृतीय स्थान पर रही और पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की सोनी सिंह प्रथम, कक्षा 7 की शिवानी द्वितीय और कक्षा 10 की शिल्पी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। समस्त विजयी छात्राओं को भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह और रागिनी यादव द्वारा भी कविताएं प्रस्तुत की गई।