Breaking News

Nava Nalanda Mahavihara, Nalanda : नव नालंदा महाविहार में हुआ नए प्रवेशार्थी छात्रों का समागम स्वागत, VC प्रोफ़ेसर राजेश रंजन ने दिया गुरु मन्त्र

पटना, 12 सितम्बर , campussamachar.com,  ,  नव नालंदा महाविहार ( nav nalanda mahavihar, ) में गत दिवस 11 सितंबर 2024 को महाविहार परिसर स्थित नागार्जुन अकादमिक   भवन के सभागार में इस वर्ष प्रवेश पाए  छात्रों का समागम उत्सव मनाया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीन   एकेडमिक प्रोफेसर दीपांकर लामा ने महाविहार में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की.  इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जु ड़कर महाविहार के कुलपति प्रोफेसर राजेश रंजन ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए छात्रों से सतत  अध्ययन कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन  वक्तव्य  भी दिया.  प्रोफेसर रंजन ने कहा भगवान बुद्ध का उपदेश आज भी हम सबका पथ  आलोकित करता है .

Nava Nalanda Mahavihara, Nalanda : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविहार  के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर विजय कर्ण ने  अपने प्रेरणाप्रद  व्याख्यान में छात्रों को एक पूर्ण मनुष्य बनने में ज्ञान, शिक्षा और शिक्षक की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु के द्वारा प्राप्त ज्ञान से ही छात्रों का संपूर्ण विकास होता है.  विचार,  व्यवहार व समय का प्रबंधन  इस हेतु अति आवश्यक है. रजिस्टर डॉक्टर मीता ने महाविहार के समस्त प्रशासनिक और शैक्षिक गतिविधि के अतिरिक्त छात्रों के लिए उपलब्ध सभी जिम्मेदार व्यक्तियों और उनके कार्यों से परिचय कराते हुए छात्रों को महाविहार में प्रवेश लेने के लाभ गिनाये .

Nav Nalanda Mahaviha news today : कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर धम्मा ज्योति के द्वारा प्रस्तुत बुद्ध वंदना से हुआ . इसके बाद संकाय प्रमुख प्रोफेसर विश्वजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर हरे कृष्णा तिवारी , प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर श्रीकांत सिंह,  दर्शन विभाग का अध्यक्ष प्रोफेसर सुशीम  दुबे,  बौद्ध  अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार वर्मा , संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रूबी कुमारी , प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के  पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पी  के दास,  डॉक्टर के के पांडेय , पुस्तकालय अध्यक्ष डॉक्टर सोनम लामो  एवं डॉ भीष्म कुमार आदि ने अपनी  विभागीय गतिविधियों व्  अपने अतिरिक्त दायित्व  का भी  विस्तार से परिचय दिया.  डॉक्टर जितेंद्र कुमार के मंच संचालन में  सैकड़ों  छात्रों को उपस्थिति में चले इस कार्यक्रम का समापन डॉक्टर अनुराग शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.  #nav nalanda mahavihar,

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech