- जीवन में आगे बाढ़ने के लिए खेल एक बेहतर माध्यम बन सकता है – डॉ. संजय दुबे
बिलासपुर , 12 सितम्बर,campussamachar.com, , सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को अंतरमहाविद्यालयीन बैंडमिंटन महिला/पुरुष का फाइनल मैच खेला गया। जिसके अंतर्गत सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय आर्ची डे, आकाशिका सिंह, श्रुति तिवारी एवं श्रेया शुक्ला ने भाग लिया। बिलासा शासकीय कन्या महाविद्यालय की ओर से चंचल सिंह, ओमेगा लकडा, हादिया और निशु ने भाग लिया। इन दोनों महाविद्यालय में मध्य फाइनल मैच खेला गया। इस कड़ी टक्कर वाले में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 2-0 से आसानी मैच जीता। जिसमें रौनक सोनी ने चंचल सिंह को 2-0 से आसानी हरा दिया। तत्पश्चात् आर्ची डे एवं हादिया के मध्य खेला गया जिसमें आर्ची डे ने आसानी से हादिया को को 2-0 से पराजित किया। इसी तरह से पुरुष वर्ग में भी सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रों ने बाजी मारी।
सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जय एवं एल.सी.आई.टी. महाविद्यालय से रिषभ के बीच खेला गया जिसमें जय ने रिषभ को 2-0 से पराजित किया। इसी प्रकार सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इशु राय एवं एल.सी.आई.टी. महाविद्यालय से वैभव पान्डेय के बीच मैच खेला गया जिसमें इशु राय ने 2-0 से एल.सी.आई.टी. महाविद्यालय के वैभव पान्डेय को पराजित किया। इस अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के बिलासपुर सेक्टर के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ( Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान एवं विशिष्ठ अतिथि सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे जी प्राचार्य डॉ संजय सिंह विश्वविद्यालय खेल अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि जीवन में आगे बाढ़ने के लिए खेल एक बेहतर माध्यम बन सकता है साथ ही विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य ध्यान में रखते हुए खेलकूद में भाग लेना जरूरी है वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी में खेल एक महत्वपूर्ण जीवन का हिस्सा बन गया है मशीनों की इस दुनिया में इंसान कसरत करना भूल गया है हमे एक बेहतर जीवन पानी के लिए खेलकूद करना चाहिए और विजेताओं को शुभकामनायें एवं बधाई दी। आज ईस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तरुणधर दीवान परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की हमें एक बेहतर स्वास्थ्य भारत के लिए खेलो इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है विभिन्न खेलों में रुचि रखने वालों को आगे आके उन खेलों में भाग लेना चाहिए .
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ अजय मिश्रा डॉ प्रमोद तिवारी डॉ जितेंद्र मिश्रा डॉ अजय सिंह डॉ आलोक शर्मा डॉ अजय यादव डॉ शेख शहीद डॉ ज्योति यादव डॉ सुरेश सिंह पवार डॉ केपी सिंह सी पी साहू आदि क्रीड़ा अधिकारी का सफल योगदान रहा विभिन्न मातु को संचालन हेतु सूरज कवर्थ शैलजा मिश्रा कमल राय का योगदान रहा .
इस कार्यक्रम में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, डॉ. एस. पावनी, प्रो. राजकुमार पंडा, प्रो. विनोद एक्का, श्रीमती संगीता ताम्रकार सीएमडी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे सहयोगी विनोद एक्का का योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर छात्र.छात्राओं का भारी भीड़ नजर आई .