लखनऊ. क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में वर्षों प्रधानाचार्य रहे हिंदी प्रवक्ता आजाद मसीह एवं सुमित अजय दास तथा सेंटीनियल इंटर कॉलेज के स्वप्निल वाट्सन सहित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज और सेंटीनियल इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के 4 माह के वेतन के साथ ही जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो चुका है।
यह जानकारी शिक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी, उन्हें हार्दिक धन्यवाद। इसी के साथ जनपद के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद जिन्होंने दशहरा से पूर्व वेतन भुगतान कराने के लिए शिक्षा निदेशक कार्यालय पर जिला संगठन द्वारा आयोजित धरने में प्रतिभाग किया। वेतन भुगतान के लिए जिला संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक और डिप्टी सीएम से भी मुलाकात कर के प्रयास किए गए। उन्हें भी हार्दिक धन्यवाद।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ की ओर से प्रदेश के साथ ही जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।