Breaking News

Bahraich News In Hindi : जूनियर हाईस्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित , ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक लिया संकल्प

बहराइच 8  सितंबर , campussamachar.com, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज पौराणिक जंगली नाथ मंदिर परिसर (निकट मटेरा चौराहा) स्थित जूनियर हाईस्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  आयोजित शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा पर्यावरण-विद किसान प्रतिनिधि व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय व मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित जन-जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए सेवा प्राधिकरण सचिव विराट शिरोमणि (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने कहा की , सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद के सुदूर ग्रामीणांचल में जागरूकता अभियान आयोजित कर आम-जन के बीच विधिक प्राविधानों एवं नशा से होने वाले कुप्रभावों के बारे में लोगों को सचेत किया जा रहा है ताकि लोग अवैध नशा उपभोग , उत्पादन व क्रय विक्रय से दूर रहे .

विधिवेत्ता व कानूनविद अनिल त्रिपाठी ने नशा को समाज का नासूर बताते हुए नशा प्रभावित लोगों को शरीरिक तथा सामाजिक होने वाले विकारों के बारे में बताते हुए आम जन से नशा से दूर रहने का आवाहन किया।  आयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , संगठन एवं समाज के सहयोग से जनपद के गांव-गांव में जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सचेत किया जा रहा है साथ ही लोगों को नशा से दूर रहने का आवाहन किया जा रहा है।

Bahraich News : आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल ऋषभ पाठक , बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्य , रूल ऑफ लॉ सोसायटी नानपारा तहसील संयोजक ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव , प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तकम्म्स खां , शिवपुर मंडल अध्यक्ष कमला वर्मा आदि ने भी संबोधित कर लोगों को नशा से दूर रहने का आवाहन किया।

आयोजित चौपाल का संचालन प्रधान संत राम वर्मा एडवोकेट ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधान विनोद वर्मा ने किया।  आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज , धर्माचार्य अनिल शास्त्री , प्राचार्य शिव पूजन सिंह , सरदार नरेंद्र सिंह , प्रधान श्रवण कुमार पटेल , किसान परिषद संयोजक केशव पाण्डेय , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी सरफ़राज़ सिद्दीकी , समाजसेवी अयूब अंसारी , पर्यावरण विद राजा बाबू गौस्वामी , धीरेंद्र शर्मा , सरदार जसप्रीत सिंह ,समाजसेवी मनीष कुमार सिंह समेत सैकडों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

up News : समापन अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी की ओर से तहसीलदार नानपारा अजय यादव व नायब तहसीलदार शिवपुर के नेतृत्व में नशा उन्मूलन अभियान में प्रभावी सहभाग के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech