- शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने विधायक रिकेश सेन एवं शिक्षकगण,मित्रगण व प्रियजनों के प्रति अभार व्यक्त किए।
भिलाई,दुर्ग, 5 सितम्बर , campussamachar.com, वैशाली नगर के विधायक राकेश सेन ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह 2024’ का आयोजन गत 3 सितम्बर को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रमेन डेका,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,पूर्व मंत्री रमशीला साहू उपस्थिति रहे . वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र के 30 वरिष्ठ शिक्षक एवं 3200 शासकीय व आशासकीय शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट तथा सराहनीय सेवाओं के उल्लेखनी कार्य स्वरूप मोमेंटो,श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद,भिलाई में पदस्थ प्रीतम कुमार साहू,सहा.शिक्षक को भी शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस पर शिक्षकगण,मित्रगण,एवं अन्य प्रियजनों ने बधाई शुभकामनाएं दिए। शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने विधायक रिकेश सेन एवं शिक्षकगण,मित्रगण व प्रियजनों के प्रति अभार व्यक्त किए।