लखनऊ 1 सितंबर ,campussamachar.com, अभिभावक कल्याण संघ 11 सितंबर को 16वां अभिभावक दिवस मनाने जा रहा है . इस अवसर पर लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में 11 सितंबर बुधवार शाम 4:00 बजे से कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है . संघ के अध्यक्ष पी के श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन लगातार 16 वर्षों से किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार , अवैध वसूली के खिलाफ अभिभावकों को को संगठित एवं जागरूक करना है .
पीके श्रीवास्तव ने आगे बताया कि वर्तमान समय में विद्यालयों में अभिभावकों से अवैध रूप से मोटी रकम वसूली जा रही है . विभिन्न मदों में राशि विद्यार्थी के प्रवेश लेने से ही शुरू हो जाती है और लगातार आवाज उठाने के बाद भी अवैध वसूली रोकने में शासन प्रशासन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है .
उन्होंने बताया कि संगठन की मांग पर राज्य सरकार में एक आदेश भी जारी किया था जिसमें फीस निर्धारण के लिए कमेटी का गठन और नियमानुसार फीस वृद्धि की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस आदेश के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है और अभिभावक शोषण का शिकार हो रहे हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर संगठन की ओर से शिक्षा महानिदेशक कार्यालय को ज्ञापन भी सोपा गया ताकि निजी स्कूलों की मनमानी को रोका जा सके , लेकिन अभी तक ठोस प्रयास नहीं किया जा रहे हैं . गौरतलब है कि अभिभावक कल्याण संघ लंबे समय से निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न मदों में की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ आंदोलनत्मक रूप अपना आता आ रहा है., समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रमों से अधिकारियों का ध्यान इन समस्याओं की ओर आकर्षित करता रहा है.