संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया जी के निर्देशन में हुआ ।
लखनऊ , 17 अगस्त,campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) में 16 अगस्त 2024 को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता ‘ विषय पर EC-Council Skill India ICSS ( International College Security Studies ) के सौजन्य से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । डा गौरव मिश्रा जी द्वारा पासवर्ड बनाते समय सावधानियाँ,मोबाइल हैकिंग से बचाव,डेटा सुरक्षा के उपाय,बढ़ते साइबर क्राइम जैसे अत्यंत उपयोगी बिंदुओं पर चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि पासवर्ड कैसे बनाए तथा पासवर्ड लंबा बनाए ताकि ठग उसे सरलता से तोड़ न सके ।
डिजिटल अरेस्ट क्या है? कैसे करोड़ों लोगों को अपना शिकार बना रहा है ।यू पी CBI पुलिस बन कर काल करना,विडियो में नक़ली थाना दिखाना ।साइबर अपराध का शिकार हुए कई केसो का भी ज़िक्र करके छात्राओं को भविष्य में होने वाले जोखिमों से सावधान किया ।साइबर ठग कैसे भोले -भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, इस पर एक संक्षिप्त वीडियो भी दिखाई ।भारत में साइबर सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार संस्थाओं जैसे इंडियन नेशनल सिक्योरिटी कांऊसिल,नेशनल साइबर सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी,कम्प्यूटर इमरजेंसी रिसपांस टीम,आदि की भी जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में में उपस्थित बी.एड., बी.ए,बी.काम ,एन.एस.एस.और एम.ए. की छात्राओं ने प्रतिभाग कर साइबर सुरक्षा की ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल की । संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया जी के निर्देशन में हुआ ।